जंक्शन पर गुरुवार से यूटीएस हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया व अन्य जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर लगेज स्कैनर मशीन लगाने का काम शुरू हो गया है। 15 दिनों में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। आरपीएफ कमांडेंट ने बीते शनिवार को स्कैनर लगाने जाने वाली जगहों का निरीक्षण किया था।
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगेज स्कैनर, व्हीकल स्कैनर, मेटल डिटेक्टर व 19 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि सुरक्षा उपकरण लगने के बाद यात्रियों व उनके सामान की जांच कर जंक्शन पर प्रवेश दिया जाएगा।
Input: Live Hindustan