जदयू प्रत्याशी का पैसा बांटते फोटो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल. मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए जदयू कोटे से वर्तमान कांटी विधानसभा क्षेत्र से रहे निर्दलीय विधायक अशोक कुमार चौधरी का है । फोटो वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टियां हमलावर हो गई है. यह कहा जा रहा है कि यह कोई नई बात नहीं है. पिछले चुनाव में भी उनके द्वारा पैसो के बदौलत ही चुनाव जीता गया था. इस बार भी सकरा में कुछ यूं ही पैसों का प्रभाव देखने को मिलेगा. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो का हम पुष्टि नहीं करते हैं कि यह फोटो कब की है. और किस स्थिति में ली गई थी.

लेकिन इस फोटो में जदयू के प्रत्याशी अशोक कुमार चौधरी पैसों के साथ दिख रहे हैं. वहीं एक-दो नेताओं के साथ साथ आम जनता भी है. जिसको लेकर यह कहा जा रहा है कि पैसा बाट कर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने को कहा गया था.हालांकि इस मामले में अशोक कुमार चौधरी से पूछे जाने पर बताया कि यह विपक्षियों की साजिश है. ज्यादा कुछ बोलने से इंकार कर दिया. लेकिन इतना तो है की जहां बिहार विधानसभा चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए आयोग हर संभव प्रयास कर रहा है. वही लोगों की माने तो धनबल का इस्तेमाल खासकर सकरा इलाके में होना तय है. अब देखना है कि चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन जिले में कैसे हो पाएगा या फिर यूं ही खुलेआम धनबल का इस्तेमाल होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD