बिहार की राजधानी पटना स्थित पार्टी ऑफिस में बुधवार के जदयू का लाइव वेब पोर्टल लांच हुआ। जदयू ऑफिस में बिहार सरकार में मंत्री और पार्टी नेता ललन सिंह, विजेंद्र कुमार और संजय झा संयुक्त रूप से बटन दबाकर जदयू लाइव वेब पोर्टल को लांच किया।

इस वेब पोर्टल के माध्यम से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सितंबर को ‘निश्चय संवाद’ कर अपने दल जदयू के बिहार विधानसभा चुनाव- 2020 के अभियान की शुरुआत करेंगे।  नीतीश कुमार दल के वर्चुअल प्लेटफार्म से बिहार की आम जनता, पार्टीजनों और एनडीए के तमाम समर्थकों, प्रशंसकों को संबोधित करेंगे।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार के ‘निश्चय संवाद’ के साथ ही जदयू 10 लाख लोगों को लाइव जोड़ने की क्षमता वाले अपने वर्चुअल प्लेटफार्म जदयू लाइव डॉटकाम की भी शुरुआत करेगा। इसके साथ ही दल के फेसबुक, टि्वटर एकाउंट के अलावा सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म से भी नीतीश कुमार के संबोधन का लाइव प्रसारण होगा।

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD