बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज़ हो गई है.इस बीच सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में युद्ध अस्तर पर जुट गई है.इस बीच मुजफ्फरपुर पहुचे जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने 200 से अधिक सीटे जितने का दावा किया है.

शुक्रवार की सुबह जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया सिंह दरभंगा जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर के भगवानपुर स्थित एक होटल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया.इस दौरान कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी के साथ प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया.प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ को कई टिप्स दिए.साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई.उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा की गई कामो को जन जन तक पहुचाना है.उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारी के साथ ही एनडीए के साथ मिलकर बिहार में 200 से अधिक सीट जितने का दावा किया.उन्होंने कहा कि NDA में किसी भी तरह का कोई मतभेद नही है.हमलोग मिलजुल कर सरकार बनाएंगे.

जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि NDA मिल कर चुनाव लड़ेगी.हमारा गठबंधन अटूट है.जितने भी समाजवादी नेता है वो खुल कर बोलते है.ये उनका अधिकार भी है.जदयू जात,पात या धर्म की बात नही करता है.बैठक में जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह,ज़िला सचिव निर्मल कुमार गुप्ता,प्रदेश सचिव बीरेंद्र प्रसाद सिंह,प्रदेश महासचिव प्रोफेसर संगीता कुमारी,स्वामी सहजानंद किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष संभु शरण ठाकुर आदि मौजूद रहे.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD