देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते 2 दिन में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) का दाम 39 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.  सऊदी अरामको (Saudi Aramco) पर हुए ड्रोन हमले के बाद कच्चे तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. इसका असर घरेलू बाजार में भी दिख रहा है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते 2 दिन में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) का दाम 39 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.

 

पेट्रोल-डीजल की कीमत में ये जनवरी के बाद पहली बार है की पेट्रोल एक दिन में इतना महंगा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 72.42 रुपये और डीजल 24 पैसे की तेजी के साथ 65.82 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. बता दें कि मंगलवार को पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दाम में भी भारी बढ़त देखने को मिली है. आज पेट्रोल 14 पैसे प्रति और डीजल 16 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 72.42 रुपये, 78.10 रुपये, 75.14 रुपये और 75.26 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 65.82 रुपये, 69.04 रुपये, 68.23 रुपये और 69.57 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

 

Input:News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD