मुज़फ़्फ़रपुर जिला में भी कोरोना वायरस के कारण लोगों में डर देखने को मिला। पड़ोसी देश नेपाल से सटे होने की वजह से मुज़फ़्फ़रपुर के जंक्शन पर रेल पुलिस के द्वारा माइक एवं लाउड स्पीकर के माध्यम से यात्रियों को जागरूक करवाया गया और कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों को बताया गया।

मुजफ्फरपुर जंक्शन परिसर में हर जगह घूम घूम कर लोगों को बीमारी से बचने और साथ ही एक ही जगह भीड़ न लगाने का निर्देश दिया गया। इस बीच रेल प्रशासन के द्वारा जगह-जगह लोग के पास साबुन रखा गया ताकि यात्री हाथों को बढ़िया से साफ कर सकें। नेपाल से नजदीक होने की वजह से यात्रियों को यह जानकारी दी गई कि अगर कोई भी व्यक्ति आपको कोरोना से संक्रमित लगे तो इसकी सूचना जल्द ही जीआरपी पुलिस को दे ताकि जीआरपी के द्वारा जल्द से जल्द से नजदीकी स्वास्थ्य विभाग में भर्ती करवा सके।

इस जागरूकता अभियान में जफ्फरपुर जंक्शन के रेल थाना प्रभारी सहित दर्जनों जीआरपी थाने की पुलिस टीम मोजूद रहें।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD