मशहूर बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के लाखों फैन बुधवार को उनके निधन से स्तब्ध हैं। हिंदी फिल्मों का यह चमकता सितारा बिहार के एक राजनीतिज्ञ का फैन था। चार साल पहले जुलाई 2016 में इरफान जब अपनी फिल्म ‘मदारी’ के प्रमोशन के सिलसिले में पटना आए थे, तब दोनों की मुलाकात हुई थी। तब इरफान ने उनके साथ सेल्फी ली थी तथा उन्हें ‘बवाल’ बताया था।
पटना आने पर लालू यादव से की थी मुलाकात
हम बात कर रहे हैं राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की। बीते सात जुलाई 2016 को जब इरफान खान अपनी फिल्म ‘मदारी’ के प्रमोशन को ले जब पटना आए थे तब अपने रियल लाइफ हीरो लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके आवास पर गए थे। इरफान खान ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और उनके साथ एक ‘बवाल’ सेल्फी भी ली थी। ऐसा खुद इरफान ने कहा था। आज इरफान की असमय मौत ने बिहार से जुड़ी उस घटना की याद दिला दी है। इरफान ने उस मुलाकात की सेल्फी ट्विटर पर शेयर व लालू प्रसाद यादव को टैग करते हुए लिखा था, ”बवाल बिहार में, बवाल लोगों के साथ, बवाल सेल्फी।”
Bawaal Bihar main, Bawaal logoon ke saath, Bawaal selfie !!! @laluprasadrjd pic.twitter.com/IV4VWRWnHr
— Irrfan (@irrfank) July 7, 2016
लालू ने कहा था: बताओ, मुझसे बड़ा एक्टर कौन?
तब इरफान ने मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद यादव का इंटरव्यू भी लिया था। उस दौरान लालू ने इरफान से अपने अंदाज में पूछा था, ”बताओ, मुझसे बड़ा एक्टर कौन? फिर बोले, ”मुझपर फिल्म बनी तो मैं ही मेन रोल में रहूंगा। मुझसे अच्छी कोई एक्टिंग नहीं कर सकता।” आगे अपने अंदाज में कहा, ” हां, अभिनेत्री कौन रहेगी, इसका फैसला इरफान कर सकते हैं।”
आरजेडी सुप्रीमो ने दी थी हिट फिल्मों को लेकर सलाह
मुलाकात में लालू यादव ने इरफान खान को आम आदमी को फोकस करती फिल्मों में काम करने की सलाह दी। कहा कि देश में आम आदमी सबसे ज्यादा परेशान है। ऐसी फिल्में हिट हो जाएंगी।
कैंसर के कारण मुंबई के अस्पताल में हो गई मौत
विदित हो कि इरफान खान ने 90 के दशक में ‘चंद्रकांता’ के बद्रीनाथ-सोमनाथ के रूप में घर-घर पहचान बनाई। टीवी से फिल्मों तक आने का उनका लंबा संघर्ष चला। बीते कुछ सालों से वे कैंसर से पीडि़त थे। बताया जाता है कि फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग के दौरान उनकी एक कीमो थेरेपी छूट गई थी। बीते दो महीने पहले उनकी तबियत फिर से बिगड़ी तो गई थी, बस उसके बाद लगातार उनकी तबियत बिगड़ती ही चली गई। उन्होंने बीमारी से संघर्ष करते हुए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में बुधवार को अंतिम सांस ली।
Input : Dainik Jagran