टी-20 वर्ल्डकप में आज महामुकाबले का दिन है. भारत और पाकिस्तान की टीमें आज शाम को सुपर-12 राउंड मैच में आमने-सामने होंगी. फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार था और अब ये घड़ी आ गई है. मैच से पहले ही फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं और सोशल मीडिया पर माहौल बनाया जा रहा है.
पाकिस्तान के सामने भी इस मैच में काफी प्रेशर है, यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से बाबर आजम की जो एक वीडियो डाली गई, उसपर पाकिस्तानी फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि जब से हमने होश संभाला है, तुम हार ही रहे हो. ऐसे में इस मैच में जीत जाना.
दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान बाबर आजम की ट्रेनिंग का वीडियो डाला. इसमें पीसीबी ने बाबर को किंग लिखा, जिसके बाद लोगों ने उसपर प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने बाबर को सस्ता किंग बताया, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि बाबर को किसी और नाम से बुला लो, क्योंकि किंग तो विराट कोहली ही है.
Bhaiyo kal jeet jana Allah da wasta hai jab say hosh sambhalay hain tum logo ko harta hi dekha hai 🙂
— Emaan (@abayysaalay) October 23, 2021
King yhan hai… pic.twitter.com/JcNRI5QZ2R
— Akhand Bharat अखण्ड भारत (@AkhandBharat28) October 23, 2021
लोगों ने पीसीबी के इस ट्वीट पर लगातार प्रतिक्रियाएं दीं और विराट कोहली को ही असली किंग बताया. बता दें कि मैच से पहले पीसीबी ने एक और वीडियो डाला, जिसमें पाकिस्तान की टीम प्रैक्टिस कर रही है. बाबर आजम अपनी टीम से कह रहे हैं कि हमें वर्ल्डकप जीतना है, इसी पर हमारा फोकस है.
Call him with some other title, Virat Kohli was the King , Virat kohli is the king and and he will always remain as the king
— Camlin (@SundarHive) October 23, 2021
In The world cricket only one king He is name is indian Captain king Kohli👑
— JAVID SYED18 (@javid_syed18) October 23, 2021
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें लंबे वक्त के बाद आमने-सामने हैं. दोनों टीमें टी-20 वर्ल्डकप मुकाबलों में पांच बार आमने-सामने आई हैं, पांचों बार टीम इंडिया की जीत हुई है. विराट कोहली की टीम इस बार भी इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी.
Source : Aaj Tak
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)