आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के जमुई पहुंचे हैं. पीएम ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. जमुई में लोजपा उम्मीदवार चिराग पासवान के लिए वोट मांगेंगे. करीब 30 साल बाद भारत के कोई प्रधानमंत्री बिहार के जमुई पहुंचे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सत्ता के लिए जीने वाले राष्ट्रहित में काम नहीं कर सकते हैं. जम्मू-कश्मीर में अलग पीएम कैसे हो सकता है? कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया है. विपक्ष के नेता झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं.
पीएम मोदी की जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, चिराग पासवान, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, रामचंद्र पासवान आदि मौजूद हैं.