बिहार के दरभंगा जिले की एक शादी इन दिनों सुर्खियों में है। ये शादी की किसी अमीर या प्रसिद्ध हस्ती की नहीं बल्कि दो आम लोगों की है। इस शादी में सीमा नामक दुल्हन दिव्यांग है और उसने ट्राई साइकिल पर बैठकर ही सात फेरे लिए हैं। अच्छी बात यह है कि यह लव मैरिज है, जिसकी इलाके में काफी चर्चा है।
दरभंगा
अमीरों के इश्क और शादी के किस्सों का मीडिया में सुर्खियां बनना आम है, लेकिन कई मौकों पर आम आदमी भी प्यार को इस तरह से निभाते हैं कि वह चर्चित हो जाते हैं। वैसे भी देश में हर मुहूर्त पर लाखों शादियां होती है, लेकिन कौन किसे याद रखता है। ऐसी ही एक लव स्टोरी इन दिनों बिहार के दरभंगा जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच सीता और नीतीश ने अपने प्यार को इस तरह से शादी तक पहुंचाया है जो जिसे सुनकर कोई भी कहेगा- ‘वाकई इश्क इसे कहते हैं।’ इस लव स्टोरी में मासूमियत भी है और गंभीरता भी झलकती है।
बहन के ससुराल में सीता को हुआ प्यार
दरभंगा के कुशेश्वरस्थान की रहने वाली सीता की दीदी की शादी विरौल के पोखराम गांव में हुई है। सीता का एक-दो बार दीदी के ससुराल जाना हुआ। इसी गांव में बिरौल प्रखंड के रसलपुर का रहने वाले नीतीश के भी रिश्तेदार का घर है। इस वजह से नीतीश का भी पोखराम आना-जाना लगा रहता है। इसी गांव में सीता और नीतीश की मुलाकात हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातें होने लगी, जिसके बाद दोनों के बीच प्यार का रिश्ता बन गया।
बेझिझक होकर दोनों ने अपने-अपने घर में बताई बात
सीता शरीर से दिव्यांग है, लेकिन नीतीश के साथ उसका प्यार सच्चा है। वहीं नीतीश ने भी इस प्यार के रिश्ते को सम्मान दिया। दोनों ने तय किया कि वे इस रिश्ते हो शादी में बदलेंगे। इसके लिए दोनों ने अपने-अपने घर में सारी बातें बताई। पहले तो घर वालों ने ऐतराज जताया, लेकिन समझाने पर वे मान गए। घर वालों की रजामंदी से शादी की डेट फाइनल हुई। नीतीश सिकंदराबाद में नौकरी करता है। लॉकडाउन में वह घर आया हुआ है।
ट्राई साइकिल पर सीता ने लिए 7 फेरे
शादी के दौरान सीता ने ट्राई साइकिल पर बैठे-बैठे ही सात फेरे लिए। इस शादी से सीता और नीतीश काफी खुश हैं। आसपास के गांव में इस शादी की काफी चर्चा हो रही है।
Input : NBT