बिहार के लोग जो वर्तमान में जर्मनी में रहते हैं और वहां कार्यरत हैं, उनके द्वारा स्थापित संस्था “बिहार फ्रैटरनिर्टी” द्वारा समय-समय पर बिहार में विभिन्न प्रकार की जागरुकता गतिविधियाें के साथ सहयोग का कार्य किया जाता रहा है ताकि एक सशक्त बिहार का निर्माण हो सके।
इसी क्रम में 1 सप्ताह तक जागरुकता अभियान चलाने के बाद कल संस्था द्वारा मुशहरी ब्लाॅक के गांवों में बच्चों को चमकी बुखार से बचाव हेतु जागरुकता का काम किया गया। साथ ही ज़रुरत मंद परिवारों में 300 किट का वितरण भी किया गया। जिसमें “दाल, ग्लूकोज, बिस्किट, ओ.आर.एस” इत्यादी शामिल थे। यह सारे सामान 10 दिनों तक इस्तेमाल करने लायक हैं। इसमें संस्था की ओर से शिवी सुदर्शन, आदित्य रंजन, आशुतोष, सूरज और वैभव ने अपना योगदान दिया है।