विधानसभा चुनाव को देखते हुए जर्जर हो चुके क्लब रोड, जवाहर लाल रोड, भामाशाह द्वार-बीबीगंज-ब्रह्मपुरा रोड व मस्जिद चौक-काजीइंडा रोड के गड्ढों को भरा जाएगा। पथ निर्माण विभाग इसके लिए एस्टीमेट तैयार कर रहा है। दो-तीन दिनों में हेडक्वार्टर को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा।
#AD
#AD
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार का कहना है कि मेंटेनेंस पॉलिसी की अवधि समाप्त हो जाने की वजह से इन सड़कों के गड्ढों को नहीं भरा जा सका है। सबसे पहले क्लब रोड को मोटरेबल किया जाएगा। क्लब रोड में तीन-चार दिन में काम भी शुरू कर दिया जाएगा। बाकी तीनों रोड के गड्ढों को भरने के लिए एस्टीमेट बनाकर हेडक्वार्टर को प्रस्ताव दिया जा रहा है।
कार्यपालक अभियंता का कहना है कि फिर से जवाहर लाल रोड, भामाशाह द्वार से बीबीगंज होते हुए ब्रह्मपुरा रोड व मस्जिद चौक से काजी इंडा रोड तक सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तकनीकी वजह से टेंडर रद्द हो गया था। एक माह में प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। छठ के बाद सभी रोड में काम शुरू भी कर दिया जाएगा। वैसे तत्काल चुनाव को लेकर सभी बड़े गड्ढों को भरने का काम जल्द शुरू होगा।
गोबरसही-खबड़ा के बीच 5 अवैध कट पर हाेते हैं सर्वाधिक हादसे
गोबरसही से खबड़ा के बीच 5 अवैध कट हाईवे पर हादसे के कारण बनते हैं। लेकिन, स्थानीय दुकानदारों के विरोध की वजह से एनएचएआई इन कट को बंद नहीं कर पा रहा है। बुधवार की रात भिखनपुरा पेट्रोल पंप के पास हुए बस हादसे के बाद एक बार फिर इन अवैध कट को बंद करने की मांग उठने लगी है।
एनएचएआई अधिकारी का कहना है कि 9 माह पहले बीबीगंज साकेतपुरी में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद चांदनी चौक से रामदयालु तक कई अवैध कट बंद किए गए। पर गोबरसही, भिखनपुरा व खबड़ा के पास विरोध की वजह से अवैध कट बंद नहीं किए जा रहे हैं। मेंटेनेंस मैनेजर कमल लाभ ने कहा कि प्रशासन सहयोग करे तो इन अवैध कट को बंद कर दिया जाएगा।
Input: Dainik jagran