जवाहरलाल रोड में एक तरफ से नाला बनाने पर पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने नाराजगी जताई है। वहीं, नाला में इस्तेमाल किए जा रहे छड़ पर भी सवाल उठाया है। मंगलवार को पूर्व मंत्री ने पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर व निर्माण एजेंसी के प्रोपराइटर के साथ जवाहरलाल रोड का जायजा लिया। पूर्व मंत्री ने कहा, जवाहरलाल रोड में जब तक दोनों तरफ नाला नहीं बनेगा, इलाके को जलजमाव से मुक्ति नहीं मिलेगी। उन्हाेंने नाले की लेवलिंग हरहाल में दुरुस्त रखने का सुझाव दिया। कहा, किसी भी स्थिति में सड़क से नाला की ऊंचाई ज्यादा नहीं हो। नाला इस तरह बनना चाहिए कि पानी निकासी में परेशानी नहीं हो।

पूर्व मंत्री ने सुझाव दिया कि कल्याणी चौक के पहले बाटा दुकान के निकट कल्वर्ट से नाला को जोड़ा जाए। दूसरी ओर, मिठाई दुकान के पास भी कल्वर्ट से नाला को जोड़ें। इससे पानी निकासी में परेशानी नहीं होगी। मस्जिद चौक पर अतिक्रमण पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मस्जिद चौक को आने वाले समय में गोलंबर के रूप में डेवलप करना होगा। पथ निर्माण विभाग के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर अंजनी कुमार का कहना है, अंचलाधिकारी, एसडीओ से लेकर डीएम तक जमीन नापी के लिए पहले ही पत्र दिया गया हुआ है। जानबूझकर कहीं भी जमीन नहीं छोड़ी जा रही है। फिर से मापी कराने के लिए अंचलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। जवाहरलाल रोड में दोनों तरफ नाला बनाने का प्रयास किया जाएगा।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *