कोरोना की रफ्तार अब बेलगाम हो गई है। 24 घंटे में बिहार में 10 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 2174 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिहार में अब एक्टिव केस की संख्या 9357 हो गई है। पटना में 661 नए मामले आए हैं। स्पेशल ट्रेन से आने वालों 17 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। प्रदेश के 4 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। जिससे एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार चला गया है। हॉस्पिटल में बेड फुल होने के बाद एक तरफ जहां बेड बढ़ाने की तैयारी चल रही है। वहीं दूसरी तरफ कांटेक्ट ट्रेसिंग पर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। पटना में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते स्वास्थ्य टीम को अलर्ट किया गया है। यहां आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में संक्रमण की रफ्तार हर दिन 3 गुणा तेजी से बढ़ रही है।

90 हजार लोगों की कराई गई जांच

शुक्रवार को 24 घंटे में प्रदेश में 90751 लोगों की जांच कराई गई है, जिसमें 2174 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिहार सरकार ने एक दिन में एक लाख लोगों की जांच कराने का लक्ष्य रखा है और लक्ष्य बढ़ाने के साथ ही आंकड़ों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो गई है। प्रदेश के सभी जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि जांच में डिटेक्ट होने वाले संक्रमितों को क्वारंटाइन करने के लिए विशेष रूप से तैयारी की जाए।

पटना सहित 4 जिलों में कोरोना का बड़ा खतरा

बिहार में पटना से लेकर 4 जिलों में कोरोना का खतरा काफी तेजी से बढ़ रहा है। पटना में एक दिन में कुल 661 नए मामले आए हैं। पटना के बाद गया में कोरोना की बेकाबू रफ्तार है। यहां 191 नए मामले आए हैं। भागलपुर में भी कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है, यहां 24 घंटे में शुक्रवार को 163 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुजफ्फरपुर में कोरोना के बढ़ते मामले लगातार जारी है। शुक्रवार करे 106 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मुंगेर सहित इन जिलों में हर दिन बढ़ रहा खतरा

मुंगेर में एक दिन में 70 नए मामले आए हैं जबकि सारण् में 71 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। अरवल में 27, अररिया में 25, औरंगाबाद में 19, बांका में 13, बेगूसराय में 15, भोजपुर में 50, बक्सर में 25, दरभंगा में 24, पूर्वी चंपारण में 19, गोपालगंज में 26, जमुई में 18, जहानाबाद में 73, कैमूर में 11,कटिहार में 9, खगड़िया में 9, किशनगंज में 29, लखीसराय में 7, मधेपुरा में 16, मधुबनी में 15, नालंदा में 53, नवादा में 35, पूर्णिया में 58, रोहतास में 52, सहरसा में 39, समस्तीपुर में 58, शेखपुरा मे 17, शिवहर में 7, सीतामढ़ी में 24, सीवान में 36, सुपौल में 17, वैशाली में 23 और पश्चिमी चंपारण में 34 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बाहर से आने वाले ला रहे कोरोना का बड़ा खतरा

बिहार में बाहर से आने वाले कोरोना का बड़ा खतरा लेकर आ रहे हैं। शुक्रवार को हॉट स्पॉट वाले शहरों से होकर आई विशेष यात्री ट्रेनों में 665 यात्रियों में 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पटना सहित प्रदेश के अन्य जिलों में आए 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें लखनऊ, मुगलसराय, साहेबगंज, वाराणसी के साथ उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली और महाराष्ट्र से आए लोग शामिल हैं।

पटना में कोरोना का कई मोहल्लों में बड़ा कहर

पटना के कई मोहल्लों में कोरोना का बड़ा कहर है। कंकड़बाग में 203, शास्त्रीनगर में 140, अगमकुआं में 119, राजीव नगर में 116, फुलवारी शरीफ में 110, रुपसपुर में 120, बुद्धा कॉलोनी में 105, पॉटलिपुत्रा में 99, दानापुर में 92, SK पुरी में 90, जक्कनपुर में 68, कोतवाली में 65, गांधी मैदान में 58, गर्दनीबाग में 48, पीरबहोर में 48, एयरपोर्ट में 47, दीघा में 46 और सुल्तानगंज में 44 मामले हैं। ऐसे ही अन्य थाना क्षेत्रों में भी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। सुरक्षा को लेकर हर दिन अधिकारियों की बैठक हो रही है लेकिन संक्रमण की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है।

Input: Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD