वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने शहरी अ’पराध पर लगाम को स्थापित सिस्टम की मॉनीटङ्क्षरग शुरू कर दी है। बुधवार को सरैयागंज टावर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर यहां तैनात अधिकारियों को हाईटेक पुलिसिंग में शिथिलता के लिए फटकार लगाई। कहा- जीपीएस लगे पुलिस वाहनों की सख्त निगरानी की जानी है। इसके लिए जरूरी है कि जीपीएस लगे पुलिस वाहन समय से गश्त पर निकाले जाएं। सीसी कैमरे से होनेवाली निगरानी में किसी भी स्तर पर ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पहले चल रहे कार्यों की समीक्षा के बाद एसएसपी ने यहां तैनात पुलिस अधिकारी को शिथिल कार्यप्रणाली के लिए फटकार लगाई। कहा- वे स्वयं सारी चीजों पर नजर रख रहे हैैं। कार्यों को मानक के अनुरूप नहीं करनेवाले कार्रवाई के शिकार होंगे।
#AD
#AD
जीपीएस लगाने की प्रक्रिया होगी पूरी
बताया कि जिले में चल रहीं पुलिस गाडिय़ों में से आधे में जीपीएस लग चुका है। शेष वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम अगले पंद्रह दिनों में लगा दिया जाएगा।
एसएसपी ने किया पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण
वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने स्थानीय पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां की तमाम चीजों को देखा जाना। निरीक्षण के दौरान सामने आईं बातों को ध्यान में रखकर यहां के अधीक्षक से आवश्यक वार्ता की और उन्हें बिंदुवार निर्देश दिए। यहां से बाल बंदियों के आने-जाने का रिकार्ड अद्यतन रखने को कहा। बताया कि निरीक्षण किया है। संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
Input : Dainik Jagran