फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का आज निधन हो गया। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि वो चला गया..ऋषि कपूर..चले गए..।फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर देश भर में शोक की लहर है। देश के राजनेता भी ऋषि कपूर की मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक प्रकट किया. एक ट्वीट में उन्होंने कहा- ‘ऋषि कपूर जी बहुआयामी, प्रिय और जीवंत थे. वह प्रतिभा की खान थे. मैं हमेशा सोशल मीडिया पर उनके साथ हुई बातचीत को याद करूंगा. वह फिल्मों और भारत की प्रगति के बारे में भावुक थे. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति.’
Multifaceted, endearing and lively…this was Rishi Kapoor Ji. He was a powerhouse of talent. I will always recall our interactions, even on social media. He was passionate about films and India’s progress. Anguished by his demise. Condolences to his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2020
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उनके निधन पर कहा कि अभिनेता ऋषि कपूर का आकस्मिक निधन चौंकाने वाला है।वह न केवल एक महान अभिनेता थे बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे।जावड़ेकर ने उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
The sudden demise of actor #RishiKapoor is shocking. He was not only a great actor but a good human being. Heartfelt condolences to his family, friends and fans: Information & Broadcasting Minister Prakash Javadekar (file pic) pic.twitter.com/SGpzDVbH86
— ANI (@ANI) April 30, 2020