मुजफ्फरपुर. देश भर में किसान चाची के नाम से प्रसिद्ध मुजफ्फरपुर की पद्मश्री राजकुमारी देवी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिन के बिहार दौरे में किसान चाची से मिलने वाले हैं. इसके लिए किसान चाची के घर पर प्रशासनिक और राजनीतिक गहमागहमी शुरू हो गयी है. शनिवार को जेपी नड्डा किसान चाची से मिलने उनके घर पर पहुंच रहे हैं.

#AD

#AD

Meet Kisan Chachi, who has been awarded with Padma Shri this year

बिहार की किसान चाची को जानें

किसान चाची के नाम से मशहूर राजकुमारी देवी सरैया थाना के आनंदपुर गांव की निवासी हैं और नारी आत्मनिर्भरता की आईकॉन हैं. पति के बीमार होने के बाद 1990 में जब राजकुमारी देवी खेतों के मेड़ पर निकली तो लोग उनके पीछे पड़ गये. लेकिन सबसे बेपरवाह राजकुमारी देवी ने खेती के साथ साथ चटनी, अचार, जेम, जेली का कुटीर उद्योग शुरू कर दिया. सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर राजकुमारी देवी ने न सिर्फ खुद को अव्वल बनाया बल्कि इलाके की सैंकड़ों महिलाओं को उनके पैरों पर खड़ा किया.

बेड़ियों को तोड़ आगे बढीं तो मिला सम्मान

किसान चाची के साहस और जज्बे एवं मेहनत को देखते हुए बिहार सरकार नें वर्ष 2007 में उन्हें किसानश्री की उपाधि से नवाजा. 2010 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके घर पर मिलने पहुंचे. 2015 और 2016 में अमिताभ बच्चन ने केबीसी में बुलाया था. किसान चाची की उपलब्धियों को देखते हुए भारत सरकार ने वर्ष 2019 में पद्मश्री सम्मान से विभूषित किया. आज भी किसान चाची खेती के साथ साथ पशुपालन और चटनी आचार का उद्योग चलाती हैं.

किसान चाची से मिलेंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उनके घर आने से इलाके में खुशी व्याप्त है. किसान चाची ने बताया कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी का कॉल आया था. उसके बाद  सरैया के बीडीओ घर पर आए थे और विधिवत जानकारी दी. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने फोन  करके पूछा कि कोई दिक्कत हो बताइए.

इधर भाजपा के मुज़फ़्फ़रपुर जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि 3.45 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी सरैया के मानिकपुर हाई स्कूल के मैदान में हेलीकॉप्टर से आएंगे. किसान चाची से मुलाकात के बाद महिला और लीची किसानों के साथ बैठक करेंगे.

Source : News18 | Sudhir Kumar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD