जामिया इलाके में गो’ली चलने के दो दिन बाद शनिवार को शाहीन बाग में भी गो’ली चलने की घ’टना हुई। हालांकि, पुलिस ने आ’रोपी को हि’रासत में ले लिया है। दिल्ली के डीसीपी चिन्मय विस्वाल ने बताया कि आ’रोपी ने हवा में गो’ली चलाई थी। पुलिस ने तत्काल उसे हि’रासत में ले लिया। व्यक्ति का नाम कपिल गुज्जर बताया जा रहा है और वह नोएड के निकट डल्लूपुरा गांव का रहने वाला है।
इससे पहले, जामिया के पास नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ रैली से पहले गुरुवार को युवक ने फायरिंग की थी। इस युवक का फेसबुक प्रोफाइल में नाम रामभक्त गोपाल बताया गया। घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे जबकि वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था।
VIDEO- Listen to what the man who fired shots in #ShaheenBagh said when asked by a reporter-
“Humare desh mein aur kisi Ki nahi chalegi. Bas Hinduon Ki chalegi.”
Consequences of hate mongering. pic.twitter.com/wywPGywxcU
— Zeba Warsi (@Zebaism) February 1, 2020