पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मुजफ्फरपुर के सांसद रहे समाजवादी नेता जार्ज फर्नाडिस की आदमकद प्रतिमा का अनावरण राजकीय समारोह के साथ तीन जून को सिटी पार्क में होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऑन लाइन प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सिटी पार्क में आयोजित समारोह में सरकार की तरफ से जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
सोमवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने महापौर सुरेश कुमार, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, डीडीसी उज्जवल कुमार सिंह एवं अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद के साथ प्रतिमा एवं पार्क का निरीक्षण किया। मंत्री शर्मा ने कहा कि जार्ज साहब जिले के लोगों की दिलों में बसते हैं। उनके जन्म दिन पर प्रतिमा का मुख्यमंत्री ऑनलाइन अनावरण करेंगे।
उन्होंने कहा कोरोना संकट को देखते हुए समारोह में किसी को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। तैयारियों का जायजा लेने के बाद उन्होंने बचे कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया। मंत्री के आप्त सचिव संजीव कुमार सिंह ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास मंत्री पटना में मौजूद रहेंगे। आने वाले समय में यहां भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।
Input : Dainik Jagran