यूपी की हाईप्रोफाइल संसदीय सीट गोरखपुर पर सबकी नजरें टिकी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर लोकसभा सीट पर 19 मई को वोटिंग हुई थी। इस सीट से इस बार यहां कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां कुल 58.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बीजेपी के रवि किशन (Ravi kishan) को 668835 वोट, गठबंधन उम्मीदवार राम भुवाल निषाद को 382016 वोट और कांग्रेस के मधुसूदन तिवारी को 21671 वोट मिले हैं। उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है।

पिछले ढाई दशक से बीजेपी का इस सीट पर कब्जा रहा है, लेकिन 2017 में मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ के बाद हुए उपचुनाव में बसपा के समर्थन से सपा ने अप्रत्याशित जीत हासिल की थी। बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने पांच बार लगातार इस सीट पर कब्जा किया। सीएम योगी 1998,1999, 2004, 2009 और 2014 में जीते थे। सीएम योगी के गुरु महंत अवैद्यनाथ 1989,1991 और 1996 में इस सीट से जीते थे। 2018 के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ रहे प्रवीण कुमार निषाद 21881 वोटों से बड़ी जीत हासिल की थी। 1998 में योगी आदित्यनाथ उनके राजनीतिक वारिस के तौर पर उतरे और गोरखपुर सीट पर लगातार जीतते रहे। सीएम योगी 2014 तक लगातार पांच बार यहां से सांसद चुने गए। लेकिन सीएम बनने के बाद 2017 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

Input:One India

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD