जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार के निर्देश के आलोक में आज सुबह उत्पाद विभाग/पुलिस के 06 टीमो द्वारा जिले के छह जगहों पर औचक छापामारी की गई।

उक्त छापेमारी दादर नदी के किनारे, राजा पुनास, चैनपुर चिउटांहाँ एवं बतरौलिया,आथर, सिकंदरपुर बांध पर और खरौना में किया गया।

छापेमारी के क्रम में 44 लीटर चुलाई शराब, 25 लीटर ताड़ी की जब्ती की गई साथ ही 1250 लीटर किण्वित गुड मिश्रित द्रव्य घटनास्थल पर विनिष्ट किया गया।

छापामारी में दो मोटरसाइकिल, दो चुलाई मशीन, 15 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक के 10 डिब्बे एवं एलमुनियम हांडी की बरामदगी की गई।

इस क्रम में कुल 07 प्राथमिकी दर्ज की गई जबकि कुल 8 गिरफ्तारियां हुई।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि अवैध शराब को लेकर लगातार छापेमारी जारी रहेगी और इसमें संलिप्त तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

इधर उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के अतिरिक्त शहरी क्षेत्रों पर भी विभाग की पैनी नजर है।होम डिलीवरी कराने वाले/करने वाले रडार पर है।बताया कि शराब के व्यापार में संलिप्त सफेदपोशों को जल्द ही बेनकाब किया जाएगा।

उन्होंने आम लोगों से अपील भी की कि शराब के व्यापार में लिप्त तत्वों के बारे में उत्पाद विभाग की टीम को सूचित किया जा सकता है।

पूर्वी क्षेत्र मुजफ्फरपुर के लिए 9473400671 पश्चिमी क्षेत्र मुजफ्फरपुर के लिए 85444 24375 पर सूचना दी जा सकती है।

इसके अतिरिक्त 85444 24371, 8544424369, 8294076944, 8544424 376,8789382896,620 2755493 ,8544424374 एवं 8544424378 पर सूचना दी जा सकती है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD