सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर में मातृ- शिशु अस्पताल में 30 बेड का डेडिकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर का उद्घाटन आज जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत और सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर के द्वारा किया गया।

मालूम हो कि सदर अस्पताल में आक्सीजन प्लांट की शुरुआत कुछ दिन पहले की गई थी।वर्तमान हालात में ऑक्सीजन के महत्व के दृष्टिगत कोविड-19 मरीजों के सुचारू इलाज के मद्देनजर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर के निर्देश के आलोक में मातृ- शिशु अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर शुरू करने का निर्देश दिया गया था। उक्त निर्देश के आलोक में स्वास्थ विभाग द्वारा त्वरित गति से कार्य करते हुए उक्त अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। ऑक्सीजन का बेहतर सदुपयोग हो इसके लिए पाइप लाइन के माध्यम से सभी 30 बेडो को जोड़ा गया है। यानी सभी 30 बेड पर ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।

मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने कहा कि उक्त हॉस्पिटल के माध्यम से बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में यह प्रभावी कदम है। उन्होंने कहा कि यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा। कहा कि तत्काल 30 बेड की व्यवस्था है जिसे आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जाएगा। जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने कहा कि इलाज के क्रम मे निर्धारित ट्रीटमेंट प्रोटोकोल का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना मरीजों के इलाज के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। एक बेहतर तरीके से स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के बाबत हर स्तर पर माकूल प्रयास किए जा रहे हैं ताकि कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD