मुजफ्फरपुर : सरकार के आदेश पर जिले में बनाए गए सभी क्वारंटाइन केंद्र सोमवार से बंद हो जाएंगे। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस संबंध में प्रखंडों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जो अवधि पूरा कर चुके हैं या जिनके क्वारंटाइन का समय अभी नहीं पूरा हुआ है, उन सभी को उनके घर जाने की अनुमति दे दी जाएगी। क्वारंटाइन केंद्र से घर जाने वाले सभी प्रवासी को होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है।
होम क्वारंटाइन में रहने के दौरान प्रशासन की तरफ से उनकी गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी उनकी स्वास्थ्य की जांच की जाती रहेगी। इसको लेकर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को भी निर्देश दिए गए हैं।
59 हजार लोगों ने पूरा किया क्वारंटाइन : जिले में रविवार को 47 क्वारंटाइन केंद्रों के संचालन की सूचना थी। इनमें 507 लोग आवासित थे। जबकि एक पखवारे पूर्व 16 प्रखंडों में 759 क्वारंटाइन केंद्र संचालित हो रहे थे। उनमें करीब बीस हजार लोग रह रहे थे। अवधि पूरी करने के बाद सभी लोग घर जा चुके हैं। क्वारंटाइन केंद्रों के खुलने से लेकर शनिवार तक 59 हजार लोग अवधि पूर्ण कर अपने घर जा चुके थे।
पारू में मैसेज मिलते ही पीड़ित युवक पहुंचा थाने, भेजा कोविड केयर सेंटर
पारू (मुजफ्फरपुर), संस : प्रखंड के एक गांव में चेन्नई से आए युवक को कोरोना पॉजिटिव का मैसेज देख चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी ने कोविड केयर सेंटर भेज दिया। बताया जाता है कि वह चेन्नई की किसी कंपनी में कार्य करता था जहां उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। कंपनी के माध्यम से 12 जून को उसकी कोरोना जांच की गई। अधिक अस्वस्थ होने के कारण कंपनी ने उसने फ्लाइट से चेन्नई से बनारस भेज दिया जहां से किराए की गाड़ी से 13 जून को घर पहुंचा। इसी बीच रविवार को उसके मोबाइल पर अलसुबह टेस्ट पॉजिटिव का मैसेज आया जिसे देख युवक बाइक लेकर पारू थाना पहुंच गया और कोविड केयर सेंटर भेजवाने की मांग करने लगा। पारू पुलिस ने इसकी जानकारी पीएचसी प्रभारी को दी।
साहेबगंज में मिले चार पॉजिटिव केस
साहेबगंज (मुजफ्फरपुर), संस : प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के चार नए रोगी मिले हैं जिसमे दो किशोर तथा दो युवा शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के विशेष दस्ते ने सेफ्टी किट के साथ कोविड केयर सेंटर भेज दिया। बता दें कि इससे पूर्व सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। यहां 30 लोगों की कोरोना जांच की गई थी जिसमें शेष लोगों की रिपोर्ट बाकी है। सीओ राकेश कुमार ने बताया कि चिह्न्ति चारों पॉजिटिव रोगियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ विशेष एंबुलेंस से आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया।
मुजफ्फरपुर : सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने कहा कि प्रवासी जिस घर में रह रहे हैं। वहां रहने वाली गर्भवती, बच्चे व गंभीर रूप से बीमार लोगों पर नजर रखी जाएगी। इसकी प्रतिदिन जिला कंट्रोल से खैरियत रिपोर्ट ली जाएगी। आशा भी वहां नजर रखेंगी। अगर किसी में कोरोना के लक्षण दिखाई देंगे तो उसका नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। पॉजिटिव मिलने पर उसका कोविड केयर सेंटर पर इलाज किया जाएगा। पॉजिटिव मिलने मरीजों का कोविड केयर सेंटर पर होगा इलाज: जिले में रविवार को फिर कोरोना पॉजिटिव के 10 नए केस मिले हैं। इसमें मुशहरी, बंदरा, मड़वन व कटरा प्रखंड से संबंधित एक-एक, कांटी के दो व साहेबगंज प्रखंड से संबंधित चार मरीज शामिल हैं। ये सभी दूसरे प्रदेशों से आए थे। संबंधित प्रखंड के क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे थे। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 156 हो गई है। सभी पॉजिटिव मरीजों का कोविड केयर सेंटर में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत मेडिकल टीम इलाज करेगी।
पीएचसी बंदरा का गार्ड निकला कोरोना संक्रमित
बंदरा (मुजफ्फरपुर) : प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हो गई है। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंदरा में कार्यरत गार्ड के कोरोना पॉजिटिव निकलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि गार्ड की जांच कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे आइसोलेशन में भेजा जा रहा है।
Input : Dainik Jagran