मुजफ्फरपुर : जिले में इस बार पंचायत चुनाव में कई पदों पर सीटों की संख्या कम हो गई है। पंचायतों की संख्या 385 से घटकर जहां 373 हो गई, वहीं पंचायत समिति सदस्यों (पंसस) की संख्या भी 518 ही रह गई है। पिछले चुनाव में यह संख्या 532 थी। इस तरह पंसस की संख्या भी 14 कम हो गई। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) मो. फैयाज अख्तर ने मतपत्र कोषांग को सीटों के हिसाब से मतपत्रों का आकलन करने को कहा है।
2003मालूम हो कि जिले में सात नगर पंचायत के गठन और तीन के नगर परिषद में विस्तार के कारण पंचायतों की संख्या 12 कम हो गई। इसके अलावा वार्ड की संख्या भी 5324 से घटकर 5108 हो गई। इस तरह इसकी संख्या 216 कम हो गई। पंचों की भी इतनी ही संख्या रह गई। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी के पत्र के अनुसार, जिला परिषद की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं होगा। पिछले चुनाव की तरह ही इसकी 54 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
2003मालूम हो कि पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारी तेज हो गई है। इसके लिए सरकार को तिथि भी भेज दी गई है। वहां से हरी झंडी के बाद अधिसूचना जारी होने की संभावना है।
सात प्रखंडों में कम होगी पंसस की संख्या
जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत में तैयार सूची के अनुसार सात प्रखंडों की पंसस की सीटों में कमी हुई है। सबसे अधिक चार-चार पंसस की संख्या में कमी मोतीपुर और कुढ़नी में हुई है। मोतीपुर की तीन पंचायतें समाप्त होने से ऐसा हुआ है। इसके अलावा मीनापुर में दो और कांटी, मुरौल, सकरा एवं साहेबगंज से एक-एक पंसस की संख्या कम हो गई है। इन प्रखंडों में नई नगर पंचायत का गठन किया गया था।
इस तरह होगी पदों व सीटों की संख्या
मुखिया : 373, सरपंच : 373
वार्ड सदस्य : 5108, पंच : 5108
पंचायत समिति सदस्य : 518
जिला परिषद सदस्य : 49
Source : News18