बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने बिहार में राजद (RJD) और कांग्रेस (Congress) के विधायकों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. जीतन राम मांझी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और कांग्रेस को टैग करते हुए दावा किया है कि बिहार में 2021 में कई सीटों पर उप चुनाव होंगे.

यह नौबत इस वजह से आएगी क्योंकि राजद और कांग्रेस के कई विधायक NDA में शामिल हो जाएंगे. मांझी ने कहा कि अगर राजद और कांग्रेस के विधायक हमारे साथ आएंगे तो बिहार में उप चुनाव तो होंगे ही. मांझी ने इन चुनावों के लिए डेडलाइन भी तय कर दी है. उन्होंने कहा कि 14 जनवरी तक पता चल जाएगा कि बिहार में किन सीटों पर उपचुनाव होने हैं.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव को जवाब देने के लिए ट्वीट किया है. तेजस्वी यादव ने राजद की समीक्षा बैठक में अपने विधायकों से कहा था कि तैयार रहिए 2021 में फिर से विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं. इसी पर पलटवार करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि चुनाव तो होगा, लेकिन वह उप चुनाव होगा.
मांझी के उपचुनाव वाले बयान पर JDU के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि मांझी जी की बात सौ प्रतिशत सही है. तेजस्वी यादव अपनी हार पचा नहीं पा रहे हैं और पार्टी में उनके खिलाफ विरोध भी बढ़ता जा रहा है. इससे उनकी पार्टी के कई विधायक नाराज़ हैं और बहुत जल्द राजद का दामन छोड़ NDA के पाले में जा सकते हैं.

वही मांझी और JDU के नेताओं के बयान पर राजद के नेता शक्ति यादव ने कहा कि एक शब्द है खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे. खुद नीतीश कुमार और भाजपा के लोगों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई बैठक तक नहीं हो पा रही है. नीतीश कुमार को भी नहीं पता है कि मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा और दावा करते हैं कि राजद विधायक और कांग्रेस विधायक को तोड़ेगे, लेकिन अपने विधायकों पर नज़र रखिए कहीं अपना ही घर ना टूट जाए.

Source : News18

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD