बयानों से सनसनीखेज खबरों के चेहरा बने रहना जीतनराम मांझी के लिए पहली बार नही है। इससे पहले भी वह बयानों के चलते मीडिया का केन्द्र में बने रहे। इस बार तो उन्होनें कुछ अलग रोजगार देने के ही अंदाज में दिखें। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने दामाद औऱ समधन को विधानसभा चुनाव में टिकट देने का कारण बताया है। मीडिया से बात करते हुए मांझी ने कहा कि उनका दामाद बेरोजगार था इसलिए विधानसभा चुनाव में टिकट दे दिया है।

जीतनराम मांझी ने बाराचट्टी से अपनी समधन ज्योति देवी तथा मखदुमपुर से दामाद देवेंद्र मांझी को टिकट दिया है। मांझी बोले कि ये परिवारवाद नहीं है। उनकी समधन ज्योति देवी पहले भी विधायक रह चुकी हैं। इसलिए उन्हें टिकट देकर कोई गुनाह नहीं किया। रही बात दामाद की तो दामाद बेरोजगार हैं, इसलिए उनको टिकट दिया गया है। मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार सभी सीटों पर जीत रहे हैं। नीतिश कुमार के पुराने और एनडीए के साथी जीतन राम मांझी को सात सीटें मिली हैं। इनमें से एक यानि इमामगंज सीट से जीतन राम मांझी खुद खड़े हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD