शहर के जुब्बा सहनी पार्क में मंगलवार की दोपहर एक युवती से बदसलूकी पर दो पक्ष भिड़ गए। दोनों ओर से बेल्ट व लात-मुक्के चले। इस बीच युवती निकल गई। इसकी सूचना पर पार्क के पदाधिकारी व सफाई कर्मी पहुंचे। उनलोगों की सख्ती देखकर दोनों पक्ष पार्क से भाग निकले। इस संबंध न ही पार्क प्रशासन और न किसी अन्य पक्ष ने मिठनपुरा थाने में शिकायत की है।

पार्क के कर्मियों ने बताया कि एक युवक के साथ युवती पार्क आयी थी। इस दौरान कुछ युवकों ने उसे रोका और उसकी व्यक्तिगत जानकारी मांगने लगे। इसपर युवती के साथ आए युवक ने विरोध किया। इसको लेकर दोनों के बीच वाद-विवाद हो गया। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी। इसके पांच से दस मिनट के बाद दोनों पक्ष से कई युवक पार्क पहुंचे। दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसकी सूचना मिठनपुरा थाने को दी गई। पुलिस के पहुंचने के पूर्व सभी भाग निकले। थानेदार भगीरथ प्रसाद ने बताया कि किसी तरह की शिकायत नहीं की गई है।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD