जीनीयस क्लासेज के विकास कुमार (98.8 परसेंटाइल) फाउंडेशन की तैयारी करने वाले रोशन शाही ने 97.65 परसेंटाइल लाकर संस्थान का नाम ऊंचा किया। वही राजकुमार (95 परसेंटाइल), मिहिर कुमार (94 परसेंटाइल), निखिल (92.2 परसेंटाइल), पीयूष राज (92.44 परसेंटाइल), कुमारी अन्नुभट्ट (92.01परसेंटाइल), प्रकाश कौशल (90.51परसेंटाइल), कुशल प्रभाकर (90.49 परसेंटाइल), सादिक निहाल (90.97 परसेंटाइल) तथा हिमांशी ने 98 परसेंटाइल से ऊपर लाकर संस्थान का मान बढ़ाया। 80 परसेंटाइल से 90 परसेंटाइल के बीच अभिषेक कुमार, अभिज्ञान कुमार, स्तुति कुमारी, अतुल, शुभम मुरेरका, विवेक कुमार तथा सौरभ कुमार ने अंक प्राप्त किया।

 

जीनियस क्लासेज की शैक्षणिक निदेशिका ईo प्रीति रानी, शिक्षक ईo सुमंत मणि त्रिपाठी, ईo आनंद जाटव, ईo जितेंद्र सिंह, ईo बलदेव यादव, ईo मोहम्मद मुलाजिम, मोहम्मद आदिल, ईo सौरभ कुमार, डॉ अलका श्रीवास्तव ने छात्र – छात्राओं को अप्रैल में होने वाले अगले मेंस परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही बोर्ड तथा मेंस परीक्षा की तैयारी के लिए समीक्षा की गई। प्रशासनिक निदेशक श्री भारतेंदु कुमार ने सफलता के पीछे जीनीयस क्लासेज के अनुभवी शिक्षकों तथा पूरी टीम का श्रेय दिया है । श्री कुमार ने बताया कि जीनीयस क्लासेज लगातार बेहतर परिणाम के लिए सभी आवश्यक मापदंडों का पालन करते हुए छात्र-छात्राओं को उच्च स्तर की तैयारी करवाने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि भविष्य में जीनीयस क्लासेज के छात्र- छात्राएं मुजफ्फरपुर से मेंस की परीक्षा में देश के सर्वश्रेष्ठ 100 बच्चों स्थान लाएंगे।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.