झारखंड में अबकी बार किसकी सरकार? आज इस सवाल से सस्पेंस हट जाएगा। विधानसभा चुनाव 2019 की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझान में बीजेपी 25 सीटों पर तो JMM गठबंधन 40  सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं जेवीएम 3 तो AJSU 2 सीट पर आगे चल रही है। वहीं 4 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं।

A file photo of Prime Minister Narendra Modi (M) flanked by Union Minister of Tribal Affairs Arjun Munda (R) and Jharkhand Chief Minister Raghubar Das. (PTI)

81 विधानसभा सीटों वाले सूबे में पांच चरण में वोटिंग हुई है। अंतिम चरण के लिए मतदान शुक्रवार को हुआ। झामुमो का गढ़ माने जाने वाले संथाल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों के लिए सुबह करीब सात बजे शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग शुरू हुई थी।

आखिरी चरण के मतदान में 40,05,287 मतदाता 236 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन 16 सीटों में से सात सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं। साल 2014 के विधानसभा चुनावों में इनमें से छह सीटें झामुमो ने और पांच भाजपा ने जीती थीं।

सूबे में इससे पहले, अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार बुधवार को खत्म हुआ था, जबकि सभी सीटों पर मतगणना 23 दिसंबर को होगी। चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार, स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए छह जिलों में फैले इन विधानसभा क्षेत्रों में 40,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे।सोरेन दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। दुमका में भाजपा उम्मीदवार और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लुइस मरांडी उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं जबकि बरहेट में भगवा पार्टी के साइमन मल्टो से उनका मुख्य मुकाबला होने की संभावना है।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.