स्मार्ट सिटी याेजना से जुड़े प्राेजेक्ट की सुस्त गति के कारण एक बार फिर शहर राष्ट्रीय स्तर की टाॅप 20 रैंकिंग में शामिल नहीं हाे सका। काम की गति सुस्त हाेने के कारण मुजफ्फरपुर शहर का प्रदर्शन अत्यंत खराब रहा है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चुने गए 100 शहरों में बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले टाॅप 20 शहरों का चयन किया है। इनमें स्थान नहीं बना पाने पर मुजफ्फरपुर अब उन टाॅपराें से जुड़ कर अपनी कमियाें में सुधार करेगा। बताया गया है कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले टाॅपर्स मुजफ्फरपुर समेत खराब प्रदर्शन वाले शहराें को ‘स्मार्ट सिटी’ प्रोजेक्टों के क्रियान्वयन के गुर बताएंगे। केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय ने यह फॉर्मूला तैयार किया है। इसका लक्ष्य खराब प्रदर्शन वाले शहरों की रैंकिंग में सुधार करना है, जो पर्याप्त पैसा उपलब्ध होने के बावजूद प्रोजेक्टों पर अमल नहीं कर पा रहे हैं। किस शहर से किसे जाेड़ा जाएगा, इसकी घाेषणा 15 दिनाें में कर दी जाएगी। बता दें कि हाल में प्राेजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (पीडीएमसी) श्रेई काे काम की सुस्त गति पर कड़ी चेतावनी दी गई थी। उसके बाद टीम लीडर काे बदल दिया गया था। अब तक 4 टीम लीडर बदले जा चुके हैं।
Input : Dainik Bhaskar