टीबी म’रीजों को अब इलाज के लिए न सरकारी अस्पताल जाने की जरूरत है और न ही दवा के लिए घंटों लाइन में लगने की। म’रीज अपने घर के नजदीक किसी भी एमबीबीएस डिग्रीधारी डॉक्टर को दिखा कर उनकी पर्ची पर दुकान से मुफ्त दवा प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि पहले उन्हें इस बात की सूचना स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी। विभाग की स्वीकृति के बाद म’ रीज जिले के किसी कोने में एमबीबीएस डॉक्टर से उपचार करा दुकान से मुफ्त दवा प्राप्त कर सकते हैं। जिले में फिलहाल चार हजार से अधिक टीबी म’रीज हैं।
सिविल सर्जन डॉ. शैलेश प्रसाद सिंह के अनुसार, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत यक्ष्मा (टीबी) मरीजों का उपचार व दवाएं सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा टीबी मरीजों को अब और भी सुविधा देते हुए उनके लिए दवाओं को मेडिकल स्टोर पर निशुल्क उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। शहर में मेडिकल स्टोर को चयनित करने की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए मुजफ्फरपुर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा 17 नवंबर को दवा दुकानदारों की बैठक बुलाई गई है। इसमें सिविल सर्जन एवं जिला संचारी रोग पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
इस जांनकारी को जनहित में लोगों तक पहुँचए
Input : Dainik Jagran