छत्तीसगढ़ की एक युवती प्यार में दीवानगी की सारी हदें पार कर दी। छत्तीसगढ़ में बस्तर जिला के बोधघाट से भागकर आई लड़की लौरिया थाना क्षेत्र के ठाकुर टोला गांव में मिली। छत्तीसगढ़ से आई पुलिस ने लौरिया पुलिस के सहयोग से ठाकुर टोला गांव निवासी धर्मेन्द्र ठाकुर के घर छापेमारी की। जहां से लड़की मिली और आरोपित मंजय ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। छत्तीसगढ़ के बोधघाट के दारोगा प्रेम कुमार ने बताया कि छतीसगढ़ के परमा नाका नीम गांव निवासी लड़की के पति ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बता दें कि अगवा लड़की के पिता की छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सब्जी की दुकान हैं । लड़की भी दुकान चलाती थी। आरोपित मंजय ठाकुर ट्रक चालक है। वह छतीसगढ में ट्रक चलाता था। इस दौरान सब्जी खरीदने के लिए उसकी दुकान पर आता था। दोनों की नजदीकियां बढ़ी और लड़की को लेकर भाग आया। जहां दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और भाग कर शादी कर ली। कुछ दिनों पूर्व छतीसगढ की पुलिस लौरिया के ठाकुर टोला गांव से प्रिया कुशवाहा को लेकर गई। लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर दोनों छतीसगढ से भागकर ठाकुर टोला गांव चले आए थे। आरोपित के स्वजनों का कहना है कि दोनों ने शादी कर ली है।
Source : Dainik Jagran