बिहार मैट्रिक परीक्षा में मुज़फ़्फ़रपुर जिले के अमरख गाँव और उसी गाँव का हाईस्कूल में पढ़ रहे छात्र अमित कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 94.6 फीसदी अंक लाकर सिर्फ परिवार,समाज एवं गाँव का ही नही बल्कि पूरे जिला का मान बढ़ाया है।

मात्र 2 अंक से स्टेट टॉपर में नाम न आने का मलाल के साथ अमित कुमार ने बताया कि इस परिणाम से वह बहुत खुश है मगर उसका नाम स्टेट टॉपर में आता तो उसे और खुशी होती। अमित ने कहा कि वह आगे और मेहनत करेगा और इसी तरह गाँव,जिला और राज्य का मान बढ़ाता रहेगा।वह आगे एनडीए जैसे परीक्षा में सफल होकर अफसर बन देश की सेवा करना चाहता है।अभी उसने bhu में पढ़ने के लिए फॉर्म भी अप्लाई किया है।

उसके गाँव के ही समाजसेवी संत राज़ ने बताया कि अमित बचपन से ही पढ़ने में काफी मेधावी है और वह जब परीक्षा देकर आया था तभी से टॉप होने की बात करता था। उसकी परिवार में माता पिता एवं तीन भाई एवं दो बहन है। उसके पिता ट्रक चालक है वही सबसे बड़े भाई ब्रीजासन रेलवे में नौकरी करते है।

इस परिणाम से पूरे अमरख गाँव मे खुशी की लहर है।सभी लोग बधाई दे रहे है।सबने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Report : Sant Raj Bihari

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD