ट्रेनों में अकेली सफर करने वाली महिलाओं की अब ऑन स्पॉट सहायता करेगी मेरी सहेली। यह आरपीएफ का विशेष अभियान है। फिलहाल यह अभियान पश्चिम रेलवे में शुरू हुआ है। लेकिन, जल्द ही पूर्व मध्य रेल समेत पूरे देश में शुरू करने की तैयारी है। इससे पहले पूर्व मध्य रेल में आरपीएफ की महिला दस्ता तेजस्विनी शुरू किया गया था। यह अभियान महिलाओं की सहायता के लिए शुरू किया गया है। मेरी सहेली अभियान के तहत रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) टीम महिला यात्रियों को जागरूक करेगी और अकेले सफर कर रही महिला यात्रियों से उनकी समस्याओं के बाबत जानकारी लेगी। भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए मेरी सहेली अभियान की शुरुआत की है। इसके लिए रेलवे पुलिस बल की महिला विंग को तैयार किया गया है, जो ट्रेनों में महिलाओं का हाल-चाल पूछने के साथ सुरक्षा प्रदान करेंगी। रेल अधिकारियों का मानना है कि इससे यात्रा के दौरान महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में कमी आएगी।

NFR RPF's Meri Saheli campaign for safety of women passengers – RailPost.in

यात्रा में परेशानी होने पर 182 नंबर पर करें फोन

जानकारी के अनुसार मेरी सहेली अभियान से जुड़ी टीम महिला यात्रियों को सफर के दौरान सुरक्षा टिप्स देने के साथ जागरुक करेगी कि यदि यात्रा के दौरान कोई परेशानी या दिक्कत आती है, तो तत्काल रेल सुरक्षा बल के हेल्पलाइन नंबर 182 पर फोन कर सूचना दी जा सकती है। उनकी मदद के लिए आरपीएफ की मेरी सहेली टीम तत्काल हाजिर हो जाएगी। मेरी सहेली अभियान के तहत आरपीएफ ने जो टीम बनाई है, उसमें केवल महिला कर्मचारियों को रखा गया है। फिलहाल पश्चिम रेलवे द्वारा यह पहल मुख्य रूप से दो ट्रेनों में शुरू की गई है, जिनमें ट्रेन नंबर 12955 मुंबई सेंट्रल–जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 02925 बांद्रा टर्मिनस–अमृतसर स्पेशल ट्रेन शामिल है। लेकिन, बेहतर फीडबैक मिलने के बाद इस अभियान को पूर्व मध्य रेल समेत पूरे देश में लागू करने की योजना है। रेल मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार इस अभियान से महिला यात्रियों में सुरक्षा की भावना जागृत होगी और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD