सहरसा : केंद्र सरकार द्वारा संशोधित वाहन अधिनियम (Traffic Rules) लागू करने के बाद इसका असर बिहार (Bihar) में भी देखने को मिल रहा है. इसका असर इतना है कि अब घुड़सवार भी बाजार में हेलमेट पहनकर घुडसवारी करते नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही अनोखा नजारा देखेने को मिला बिहार के सहरसा बाजार में. यह तस्वीर स्थानीय बाजार की है, जहां घोड़े पर सवार युवक हेलमेट पहनकर बाजार में घूम रहा है।

घोड़े की सवारी कर रहे युवक का नाम गोलू यादव है. उनका कहना है कि किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट लगाना जरूरी है. साथ ही वाहन चेकिंग में आजकल चालान (Traffic Challan) कुछ ज्यादा ही भरना पड़ता है. इसलिए सुरक्षा के साथ-साथ जुर्माना से बचने के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है. इसलिए हेलमेट पहनकर घोड़े की सवारी कर रहे हैं.

ज्ञात हो कि संशोधित वाहन अधिनियम में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर एक हजार रुपए का जुर्माना और साथ ही तीन महीने तक ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का प्रावधान है. वहीं, बिना सीट बेल्ट लगाए चारपहिया वाहन चलाने पर एक हजार का जुर्माना भरने का प्रवाधान है.

Input : Zee News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD