ठंड और घने कोहरे ने रेल की रफ़्तार पर भी ब्रेक लगा दी है. कई ट्रेनें लेट और रद्द हैं. बताया जा रहा है अभी कोहरे के कारण राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. टकोहरे के कारण ट्रेन ड्राइवर को देखने में बहुत दिक्कत आ रही है, जिसके कारण ट्रेन लेट से चल रही है और कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

#AD

#AD

Image result for train fog

वहीं पटना एयरपोर्ट के हवाई परिचालन पर धुंध का असर आज भी छाया हुआ है. सुबह विजिबिलिटी के एक हजार मीटर से नीचे होने के कारण विमानों की लैंडिंग लगभग एक घंटे देर से शुरू हुई. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हाल रहा. इंडिगो की कोलकाता जाने वाली फ्लाइट सुबह 9:45 बजे की बजाय 10:45 बजे रवाना हुई. शुरुआती देरी के कारण बाद वाले कई विमान भी देर से आये व गये और 41 में से 15 जोड़ी फ्लाइटें देर से परिचालित हुईं.

विलंब से पहुंची संपूर्णक्रांति व राजधानी

पटना में कुहासे के कारण पटना जंक्शन आने वाली अमूमन एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जिससे रेल यात्री परेशान हैं. शनिवार को भी जंक्शन आने वाली ट्रेनें डेढ़ से चार घंटे की देरी से पहुंचीं. ट्रेनों की लेटलतीफी से पटना जंक्शन या राजेंद्र नगर तक आनेवाली ट्रेनों के यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं झेलनी पड़ी. लेकिन, पासिंग ट्रेनों के यात्रियों को ज्यादा परेशानी हुई.

विलंब आने वाली ट्रेनें :

  • 11105 – प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस रद्द
  • 13240 – पटना कोटा एक्सप्रेस को किया रद्द
  • 13120 – आनंद विहार सियालदह एक्सप्रेस रद्द
  • 13005/13006 – अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल रद्द
  • 13007/13008 – तूफान एक्सप्रेस को किया रद्द
  • 12369 – हरिद्वार हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस रद्द
  • 12328 – उपासना एक्सप्रेस को किया रद्द
  • 14223/14224 – बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस भी रद्द
  • 12436 आनंद विहार जयनगर गरीब रथ 5 घंटे लेट
  • 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला 4 घंटे लेट
  • 15635 गुवाहाटी द्वारका एक्सप्रेस भी 2 घंटे है लेट

Input : Live  Cities

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.