कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलापदाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के मद्देनजर ऐसेसिबल निर्वाचकों की डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी(DMCA E) की बैठक हुई।बैठक में अपर समाहर्ता राजेश कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,सहायक निदेशक, बाल संरक्षण उदय कुमार झा,डीपीओ आईसीडीएस के साथ समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
#AD
#AD
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह ने पीडब्ल्यूडी कोषांग एवं उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित करने के साथ-साथ उनकी सहभागिता के लिए विशेष अभियान को और गति दें।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी वोटर्स के लिए बनाए गए ऐप के बारे में जानकारी दी साथ ही कहा कि निर्वाचन में उनकी 100 प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु हर स्तर पर गतिविधि चलाएं ताकि अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांग अपने मत का प्रयोग कर सके। उन्होंने सभी सदस्यों को कहा कि सभी अपने स्तर से दिव्यांग मतदाताओ को जागरूक करें।बैठक में बताया गया कि जिले में मतदाता सूची में कुल 22519 पीडब्ल्यूडी निर्वाचक है। इसमें कांटी में सबसे अधिक 2823 जबकि सकरा में 2489 है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथ वार सभी टोला एवं मोहल्ले में रहने वाले दिव्यांग जनों को चिन्हित कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने को प्रेरित करने का भी निर्देश दिया। सम्बन्धित कोषांग के द्वारा बताया गया कि आगामी निर्वाचन में दिव्यंगों के सौ फीसदी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु विधानसभा वार सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।