चमकी बुखार के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. शनिवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर चमकी को धमकी बैनर के तहत 25 जागरूकता रथ की गाड़ियों को रवाना किया. इसके माध्यम से हर प्रखंड के गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. ताकि लोगों को चमकी बुखार के बारे में जानकारी मिल सके.

जागरूकता रथ के माध्यम से गांव के लोगों को चमकी बुखार के लक्षण से लेकर उसके कारण और निवारण तक की जानकारी दी जाएगी. ऐसे में समय लोग क्या करें, क्या न करें, इसके बारे में भी उन्हें बताया जाएगा. इस दौरान जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि चमकी बुखार को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. चमकी को पूरी तरीके से भगाना बहुत जरूरी है. इसके खात्मे के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को अभियान के तहत जागरूक किया जाएगा.

बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से पहले से ही तरह-तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में नुक्कड़ नाटक की गाड़ियों को रवाना किया गया था. और आज जागरूकता रथ के काफिले को रवाना किया गया. बता दें कि इस वर्ष भी चमकी बुखार ने दस्तक दे दी है. हालांकि यह सुकून की बात है कि अब तक एक ही मामला सामने आया है. वह बच्चा भी एसकेएमसीएच से ठीक होकर घर जा चुका है.

Input: Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD