मानव श्रृंखला की वीडियोग्राफी के लिए हेलीकॉप्टर की अनुमति दिये जाने के बाद अब बिहार में इस मुद्दे पर सियासत गर्मा गई है। दरअसल जल-जीवन-हरियाली, न’शामु’क्ति, द’हेज और बा’ल वि’वाह के खि’लाफ बिहार में रविवार को मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने मानव श्रृंखला की वीडियोग्राफी कराने का आदेश दिया है। इस वीडियोग्राफी के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन अब पूरा विपक्ष नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल के आदेश देने को लेकर उनपर ह’मला’वर हो गया है।
नीतीश एक असंवेदनहीन आत्ममुग्ध तानाशाह हैं! जनता के तकलीफों का उन्हें कण भर भी अहसास नहीं!
राज्य के स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बदहाली का रोना रो रहे है। करोड़ों युवा बेरोजगार बैठे हैं लेकिन ये सरकारी खर्चे पर राजनीतिक यात्रा कर ख़ज़ाने का करोड़ों लूट रहे है और करोड़ों बर्बाद कर रहे है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 17, 2020
#AD
#AD
शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी इसे लेकर राज्य सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘CM नीतीश जी ने शराबबंदी पर श्रृंखला की थी, हमने समर्थन भी किया था। लेकिन क्या उससे शराब बंद हुई? नहीं ना? बाल विवाह और दहेज पर भी करोड़ों खर्च कर मानव श्रृंखला बनाई? क्या हुआ? अब सीएम ने इनका ज़िक्र करना भी छोड़ दिया है। अब एक और श्रृंखला की नौटंकी? क्यों ग़रीबों का हक़ खा रहे हैं?’
पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने इसपर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘क्या नीतीश जी पटना जलजमाव में डूबा था तो लोगों को बचाने के लिए आपके पास एक चॉपर नहीं था! आपके स्टेपनी डिप्टी सीएम तीन दिन तक फंसे रहे, बिहार की गौरव शारदा सिन्हा जी त्राहिमाम करती रही, एक अदद हेलीकॉप्टर नहीं था। आज मानव श्रृंखला की वीडियोग्राफी के लिए 15 हेलिकॉप्टर! बेशर्म कहीं के!’
Input : Jansatta