कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह गांव में जहरीली शराब से दंपती की मौत की सूचना पर उत्पाद टीम सहित एसएसपी जयंत कांत कटरा पहुंचे। उन्होंने पीडि़त परिवार के घर पहुंच कर पूछताछ की, लेकिन स्वजनों ने शराब से मौत की बात को नकारते हुए दमा से मौत होने की बात बताई।
बता दें कि दरगाह निवासी रामचंद्र मांझी व उसकी पत्नी मंजू देवी की मौत बुधवार को महज चार घंटे के अंतराल पर हो गई। दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। इधर, गुरुवार को मृत दंपती के अलावा कई अन्य की स्थिति नाजुक बताई गई। ग्रामीणों में चर्चा होने लगी कि जहरीली शराब के सेवन से ही मौत हुई है तथा अन्य दर्जन भर लोग बीमार हैं।
लेकिन, एसएसपी की पूछताछ में किसी ने शराब से मौत की बात नहीं स्वीकार की। मौके पर एसएसपी ने सभी संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिला। दरगाह पर उपस्थित पूर्व जिला पार्षद के पति बख्तेयार अहमद, सरपंच रामकृपाल सिंह, विनोद पासवान आदि से घटना की बाबत पूछताछ की, लेकिन सबने मृतक को दमा का रोगी बताया और यही मौत का कारण बताया।
गुरुवार को मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया
मृतक 60 वर्षीय रामचंद्र मांझी के नौ बच्चे हैं जिनमें पांच पुत्री और चार पुत्र है। दो पुत्री की शादी हो चुकी है। वहीं शेष बच्चे नाबालिग हैं। बताया गया कि पत्नी की मौत बुधवार की सुबह ही हो गई। वहीं, पति ने चार घंटे बाद दम तोड़ दिया। दम तोडऩे के पहले उसे तेज खांसी हुई और बेहोश हो गया। लोगों ने जब होश में लाना चाहा तो शरीर निष्प्राण हो चुका था। रिश्तेदारों को पड़ोसियों ने खबर दी और गुरुवार को मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
एसएसपी ने आसपास के लोगों से किसी और की तबीयत बिगडऩे की जानकारी मांगी, लेकिन सबके स्वस्थ होने की बात बताई गई। उन्होंने महिलाओं से भी पूछताछ की और भोजन के बारे में पूछा। लोगों को बहुत समझाया कि अगर कोई बीमार है तो बताएं ताकि उसका इलाज कराया जा सके। जान बचाना पहला कर्तव्य है, लेकिन सबने हाथ खड़े कर लिए। शुक्रवार को पुन: आने की बात कहकर एसएसपी मुख्यालय लौट गए। एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि जहरीली शराब से मौत की सूचना पर कटरा पहुंच कर जांच की गई। सेफ्टी नॉम्र्स व गाइडलाइंस के तहत सभी बिंदुओं को देखा जा रहा है। डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी सुबह में जांच के लिए बुलाया गया है। ताकि कहीं जहरीली शराब की बात आए तो उसपर कार्रवाई की जा सके।
Input: Dainik Jagran