आज मुजफ्फरपुर जिले के काँटी थाना के अंतर्गत पुलिस ने कारवाई करते हुए दो अपराधियों को तस्करी की योजना बनाते रंगे हाथों पकड़ लिया है। मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सादतपुर ओवर ब्रिज के नीचे से चरस की तस्करी करने वाले दो अपराधियों को पकड़ा है। हिरासत में लिए गए अपराधियों की पहचान मो. कमरूद्दीन मियां उर्फ मकरा एवं रामनाथ सहनी के रूप में हुई है।

पुलिस टीम ने मिली सूचना के आधार पर अपराधियों को लूट पाट की योजना बनाते समय गिरफ्त में लिया । मौका ए वारदात पर से पुलिस बलों को एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं 800 ग्राम चरस मिला। गिरफ्तार अपराधी का नाम मोहम्मद कमरुद्दीन मियॉ कांटी थाना निवासी कई अन्य अपराध में भी सम्मिलित है।

कांटी पुलिस ने छापेमारी के दौरान किया गिरफ्तार।

मामले की जानकारी प्रेसवार्ता करते हुए DSP पश्चिमी ने कहा कि कांटी थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने अपने पुलिस बल के साथ छापेमारी किया, जिसमें पुलिस ने अपराध की घटना को अंजाम देने वाले 2 चरस तस्कर के साथ मादक पदार्थ एवं हथियार के गिरफ्तार किया गया। मामले में आगे की कारवाई के लिए पुलिस अपराधियों को न्यायलय में ले जाएगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD