विधान परिषद के तिरहुत शिक्षक व स्नातक निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन साेमवार काे रिकॉर्ड 13 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए राजद प्रत्याशी मनीष मोहन समेत कुल 9 व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निवर्तमान विधान पार्षद संजय सिंह समेत 4 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा। उधर, निर्धारित समय से 10 मिनट लेट पहुंचने के कारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए रूबी कुमारी अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सकीं। इसके साथ ही तिरहुत क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म गई। इसके बाद स्नातक निर्वाचन के लिए कुल 14 और शिक्षक निर्वाचन के लिए 10 अभ्यर्थी मैदान में डटे हैं।
#AD
#AD
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि होने के कारण प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में सुबह 11 बजे से ही अभ्यर्थी पहुंचने लगे। कार्यालय और आसपास शाम 4 बजे तक गहमागहमी बनी रही। आयुक्त कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रत्याशियाें के समर्थक फूल माला लेकर डटे थे। नामांकन से लौटने पर उनका उत्साह देखते बनता था।
शिक्षक निर्वाचन के लिए नामांकन किए प्रत्याशी: नरेंद्र प्रसाद सिंह, शशि कुमारी सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्र, वीरेंद्र सिंह, अरुण कुमार, अभय नाथ सिंह, संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार, विजय कुमार, भूषण कुमार झा
स्नातक निर्वाचन के लिए नामांकन किए प्रत्याशी
अनिल कुमार सिंह, देवेश चंद्र ठाकुर, प्रणव कुमार, अरुण कुमार जैन, देवेंद्र शाह, प्रेम कुमार पासवान, काैशल किशोर, डाॅ. मनोज कुमार, मनीष मोहन, जालंधर भक्त, अशेश्वर राय, एहतेशामुल हसन रहमानी, मकेश्वर चौधरी और उत्तम पांडेय।
Input : Dainik Bhaskar