नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि नमामी गंगे योजना के तहत शहर के तीन घाटों, सिकंदरपुर सीढ़ी घाट, अखाड़ाघाट व चंदवारा घाट का विकास होगा। तीनों घाट के विकास पर 9.53 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए टेंडर किया जा चुका है। जल्द ही काम शुरू होगा। सोमवार को शहर के छठ घाटों का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने ये बातें कहीं। निरीक्षण के दौरान उनके साथ महापौर सुरेश कुमार व नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा उपस्थित रहे। इस दौरान वार्ड पार्षद सीमा झा, संजय केजरीवाल, केपी पप्पू, शेरु अहमद, सुनीता भारती, पवन कुमार, संजीव चौहान, रमन शर्मा, पूर्व पार्षद विजय कुमार ओझा, शीतल गुप्ता, त्रिभुवन राय, मंत्री प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह, रामु सहनी आदि उपस्थित रहें।
- नगर विकास मंत्री ने महापौर व नगर आयुक्त के साथ किया निरीक्षण
- अखाड़ाघाट में अतिक्रमण देख भड़के मंत्री, हटाने का दिया निर्देश
Input : Dainik Jagran