मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से प्री लॉ व एलएलबी की परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी गई है। परीक्षा तीन से 23 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए महिला शिल्प कला भवन कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में कॉल 2682 छात्र-छात्रएं भाग लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि काफी संख्या में छात्र-छात्रएं परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे। उनके लिए पांच सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ 26 से 28 नवंबर तक फॉर्म भरने का समय दिया गया है। बताया कि छात्र छात्रओं को 28 नवंबर के बाद एडमिट कार्ड दिया जाएगा।
दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा: परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा। पाली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:30 से संध्या 4:30 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में प्री लॉ व एलएलबी के विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके लिए चार अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं।
Source : Dainik Jagran