मुजफ्फरपुर : लॉकडाउन को लेकर मंदिरों मे पूजा अनुष्ठान बंद है। ऐसे में लोग घर पर ही पूजा पाठ कर रहे हैं। तीसरी सोमवारी पर भक्तों ने अपने घरों पर ही भोलेनाथ की पूजा की। इधर, बाबा गरीबनाथ मंदिर में रात्रि में बाबा का फलों से श्रृंगार किया गया। संत अमरनाथ ने विधिवत पूजा की। मौके पर मंदिर प्रशासक पंडित विनय पाठक सहित पुजारी परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। उधर, ब्रह्मपुरा स्थित बाबा सर्वेश्वर नाथ मंदिर सह महामाया स्थान में महंत संजय ओझा ने बाबा का विधिवत अभिषेक व श्रृंगार किया। ब्राह्मण टोली स्थित आचार्य डॉ चंदन उपाध्याय के आवास पर जन कल्याण की कामना को लेकर रुद्राभिषेक किया गया। भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार ने विधिवत बाबा भोलेनाथ का अभिषेक और श्रृंगार किया। कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना की। आचार्य उपाध्याय ने वैदिक रीति से मंत्रोच्चारण के साथ भोलेनाथ की पूजा करायी। उसके बाद भोग लगाकर आरती की गई। मौके पर अमित कुमार, कृष्ण कुमार, मनीष कुमार, संजय कुमार, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।

मतलुपुर में बाबा खगेश्वरनाथ का फूलों से महाश्रृंगार

बंदरा(मुजफ्फरपुर): प्रखंड के मतलुपुर स्थित अतिप्राचीन बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सावन के तीसरी सोमवारी पर बाबा का भव्य महाश्रृंगार किया गया। फूलों से महाश्रृंगार के साथ मंदिर के प्रधान पुजारी राजन झा ने बाबा की आरती की। कोरोना महामारी से बचाव के लिए बाबा से कामना की। मौके पर गणोश झा, परशुराम झा, रामपाल, आनंद कुमार, देवदत्त सिंह आदि मौजूद थे।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD