मुजफ्फरपुर : श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लगातर प्रवासी बिहारियों की घर वापसी करायी जा रही है। इसी सिलसिले में मुजफ्फरपुर में भी लगातार प्रवासी मजदूरों का आना जारी है। शनिवार को विशेष श्रमिक ट्रेन से हिसार से पहुंचे मजदूरों का जत्था रेलवे स्टेशन पर स्कैनिंग और सैनिटाइजर करने के बाद बसों से विभिन्न जिलों के लिए भेजे जा रहे हैं। लेकिन इन सबों के बीच घर वापस लौटे मजदूरों को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों का रौब भी झेलना पड़ रहा है।
तुम वीआईपी हो क्या?
घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों से सलीके से बात करने की बजाय अधिकारी अकड़ दिखाने में ज्यादा व्यस्त हैं। बता दें कि शनिवार को जब श्रमिक स्पेशल ट्रेन हिसार से पहुंचकर मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंची तो घर वापस लौटे श्रमिकों से एक अधिकारी पूछ बैठता है कि तुम वीआईपी हो क्या। भला बताइए कि अगर वो वीआईपी ही होता तो भला दूसरे राज्य में कमाने को क्यों जाता। वहां तैनात अधिकारी को इतना भी पता नहीं कि घर लौटे लोगों के साथ कैसा व्यव्हार किया जाता है। गुरतलब है कि मजदूरों को उसे अपने गंतव्य जिले भेजने के लिए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन द्वारा बसों की व्यवस्था की गई है। बिना जिले के नाम बताएं एक मजदूर स्टेशन से बाहर निकल ही रहा था कि स्टेशन पर मौजूद जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने मजदूरों को खरी-खोटी सुनाई। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि किस तरह से मजदूर के साथ अधिकारी बात कर रहे हैं। मजदूर को कह रहे हैं कि तुम वीआईपी हो क्या ,नहीं हो सुनाई देता है ।लेकिन जनाब को यह जानकारी नहीं है अगर मजदूर वीआईपी होता तो स्पेशल गाड़ियों से खुद चला आता.सरकार के द्वारा लगातार मजदूरों के साथ सही सुलूक नहीं करने को कहा जाता है लेकिन अधिकारी इस से बाज नहीं आ रहे हैं।
Input : News4Nation