मुजफ्फरपुर : कुढ़नी थाना के तुर्की ओपी क्षेत्र के खरौनाडीह गांव में पुलिस ने आर्म्स फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। शुक्रवार की शाम एसएसपी जयंतकांत के नेतृत्व में गांव के विपिन बिहारी चौधरी के घर पर छापेमारी की गई। इस दौरान लगभग पांच हजार अर्धनिर्मित कारतूस व पांच पिलेट, पिस्टल, रायफल, हैंड ग्रेनेड, आइईडी व उसे बनाने का सामान, बम व बम बनाने का सामान, कारतूस व आर्म्स बनाने की मशीन व उपकरण, भारी मात्र में शराब, बाइक, ऑटो एवं लाखों रुपये नकदी बरामद हुई। मुजफ्फरपुर में पहली बार इतनी भारी मात्र में घातक हथियारों और गोलियों की बरामदगी हुई है।
सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने अद्धनिर्मित लगभग पांच हजार कारतूस, पांच हजार पिलेट, चार पिस्टल, तीन रिवाल्वर, एक कट्टा, एक अद्धनिर्मित रायफल, 303 बोर के लगभग 80 कारतूस, पिस्टल के दस कारतूस, विस्फोटक सामग्री व बड़ी संख्या में हथियार बनाने का सामान बरामद होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि छापेमारी जारी है। विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी। आर्म्स फैक्ट्री के संचालक विपिन चौधरी, उसके भाई रोशन चौधरी उर्फ सोनू सहित तीन को मौके से ही गिरफ्तार किया गया। तीन साल पहले भी विपिन को लगभग एक हजार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर था। हथियार व कारतूस बनाने की फैक्ट्री उसने घर में लगा रखी थी। इसमें कई तरह की मशीन व उपकरण लगे थे। इससे वह छोटा से लेकर बड़ा हथियार बनाता था।
इतनी बरामदगी
पांच हजार गोलियां, हजार के लगभग निर्माणाधीन गोलियां, एक दर्जन पिस्टल, रायफल, हैंड ग्रेनेड, आइईडी व इसे बनाने का सामान, बम व बम बनाने का सामान, कारतूस व आर्म्स बनाने की मशीन व उपकरण, भारी मात्र में शराब एवं लाखों रुपये नकद।
40 गाड़ियों से पहुंची पुलिस ने की कार्रवाई
एसएसपी को मिले इनपुट के आधार पर खरौनाडीह गांव में हुई छापेमारी में सिटी एसपी नीरज कुमार, डीएसपी नगर रामनरेश पासवान, डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद, कई थानाध्यक्ष व बडी संख्या में जवान शामिल थे। शाम पांच बजे से ही गांव में पुलिस की गाड़ी पहुंचने लगी। 40 गाड़ियों से पहुंची पुलिस ने छापेमारी से पहले पूरे गांव की नाकेबंदी कर दी। गांव में किसी के प्रवेश व बाहर निकलने से रोक दिया गया।
पांच हजार अद्धनिर्मित कारतूस, पांच हजार पिलेट, विस्फोटक सामग्री, आइईडी व इसे बनाने का सामान, बम, रायफल, पिस्टल व शराब बरामद की गई है। तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
जयंतकांत , एसएसपी
Input : Dainik Jagran