लालू के छोटे लाल तेजस्‍वी यादव आज अपना जन्‍म दिन मना रहे हैं। शनिवार की रात मौके पर उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव पहुंचे और छोटे भाई को केक खिलाकर उन्‍हें बधाई दी। 30 पाउंड का केक काटा गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी ने भी बड़े भाई को केक खिलाया और उनसे आशीर्वाद लिया। जन्‍म दिन समारोह में राजद के कई दिग्‍गज नेता पहुंचे थे। वहीं तेजप्रताप ने तेजस्‍वी को गीता का ज्ञान भी दिया। वहीं राजद ने ट्वीट कर इस खुशनुमे पल का वीडियो शेयर किया।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 30वें जन्मदिन पर उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने उन्हें भगवद गीता पुस्तक दी। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ज्ञान और आशीर्वाद भी दिया। नेता प्रतिपक्ष के सरकारी आवास पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी ने अपने बड़े भाई के साथ 30 पौंड का केक काटा। युवा राजद की ओर से पंचायत स्तर पर पौधे लगाए गए।

पूरे कार्यक्रम के दौरान तेजप्रताप अपने भाई के साथ रहे। भावुक तेज प्रताप ने 12 बजे रात में ही तेजस्वी को फोन करके शुभकामनाएं दीं। फेसबुक पर उन्होंने अपने भाई के साथ बचपन की एक तस्वीर साझा किया और कुरुक्षेत्र में विजयी होने की कामना की।

tejaswi-tejpratap

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने की। इस दौरान अब्दुल बारी सिद्दीकी, कांति सिंह, शिवचंद्र राम, शक्ति यादव, रामानुज प्रसाद, तनवीर हसन, रामविचार राय, कारी सोहैब, अनवर आलम, चंद्रशेखर, चितरंजन गगन, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, भाई अरुण कुमार, बल्ली यादव, उपेंद्र चंद्रवंशी, विनोद यादव, रामबली चंद्रवंशी, साधु पासवान, देवमुनी यादव एवं प्रमोद कुमार सिन्हा समेत कई नेता मौजूद थे। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब एवं अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। नेता प्रतिपक्ष ने अपने सरकारी आवास परिसर में राजद नेताओं के साथ 30 फलदार पौधे भी लगाए। उन्होंने बारी-बारी से सबका अभिवादन स्वीकार किया।

Input : Dainik Jagran

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.