नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता जताते हुए इसे सरकार की विफलता बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता भगवान भरोसे जीवन-मरण से संघर्षरत है और भाजपाई स्वास्थ्य मंत्री पॉलिटिकल टूरिज्म में व्यस्त हैं, जो कभी-कभार आराम फरमाने बिहार आते हैं।

तेजस्वी ने कहा कि कोरोना काल के शुरुआती दौर से ही मैंने अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने, सुविधाओं को सुदृढ़ करने व नए अस्पताल बनाने का सुझाव दिया। हमने कहा था कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई मैराथन है, पुख़्ता तैयारी करनी होगी। लेकिन सरकार को जनहित में दिए सकारात्मक सुझाव रास नहीं आए।

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि बिहार में एक साल पहले भी मरीज़ अस्पताल में दवा, बेड, ऑक्सीजन, टेस्ट और इलाज़ के लिए धक्के खा रहे थे और आज भी स्थिति यथावत है। कहा कि लोक स्वास्थ्य और जन कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल नहीं है वरना स्वास्थ्य क्षेत्र में नीति आयोग के सूचकांकों में बिहार सबसे नीचे नहीं रहता? उन्होंने कहा कि सरकार के पास इसका कोई जवाब भी नहीं।

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD