सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा था कि कुछ लोग पब्लिसिटी के लिए काम करते हैं। उनका काम है हमें बदनाम करना, तो करते रहें हम तो अपना काम करेंगे। उनके इस बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है और पूछा है कि जब अाप काम करते हैं, बिहार की जनता अापके काम से खुश है तो बिहार में स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल क्यों है।
#AD
#AD
नीतीश कुमार के उस बयान पर कि जिन्हें कुछ नहीं आता वो मुझे गालियां देते हैं, तेजस्वी ने कहा कि जब मुझे क ख ग घ नहीं आता तो डिप्टी सीएम क्यों बनाया? जब मैं डिप्टी सीएम था तो हमारे डिपार्टमेंट में किए गए काम को भी देख लीजिए।मुझे कुछ नहीं आता है तो वो दिन भर गाली क्यों देते हैं? नीतीश चाचा बताएं अगर उन्हें क ख ग घ आता है।
तेजस्वी ने कहा कि चाचा हम पर पब्लिसिटी करने का आरोप लगाते हैं और खुद चेहरा चमकाते हैं।15 सालों में स्वास्थ्य का इतना खराब हाल कैसे हो गया?
Input : Dainik Jagran